भीषण सड़क हादसे में एक की मौत, सात घायल

 19 May 2021  764

संवाददाता/in24 न्यूज़.
एक भीषण सड़क हादसे में लखनऊ-अयोध्या हाईवे पर एक तेज रफ्तार कार का अगला टायर अचानक फट गया, जिससे वह अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े ट्रक में जा टकराई। घटना इतनी भीषण थी कि मौके पर एक की मौत हो गई वहीं कार में सवार सात अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। कार सवार दिल्ली से बिहार जा रहे थे। हादसे में मूल रूप से बिहार के एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी, तीन बच्चों और चालक सहित तीन अन्य लोग घायल हो गए। जानकारी के मुताबिक रामसनेहीघाट कोतवाली के सुमेरगंज में बुधवार सुबह करीब 11 बजे अयोध्या की ओर जा रही एक कार का अगला टायर अचानक फट गया। इससे कार अनियंत्रित होकर किनारे खड़े गिट्टी लदे ट्रक में जा टकराई। हादसे के समय अगली सीट पर बिहार मुधबनी के मूल निवासी  मिथलेश झा (48) बैठे थे। पीछे उनकी पत्नी ममता, पुत्री गीतांजलि, पुष्पांजलि और पुत्र नवनीत सहित बिहार के ही तीन अन्य लोग सवार थे। कार को दिल्ली के कीर्तिनगर का चालक रिजवान चला रहा था। सभी लोग दिल्ली के कीर्ति नगर क्षेत्र में ही रहते थे। दिल्ली में प्रॉपर्टी का काम करने वाले मिथलेश की कई दिनों से तबीयत खराब थी और दिल्ली में उचित उपचार न मिलने के कारण बिहार लेकर जा रहे थे। इस हादसे में मिथलेश की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी व तीनों बच्चे घायल हो गए। सबसे पीछे बैठे अन्य तीन लोगों को मामूली चोट आईं, जिन्हें उपचार की भी जरूरत नहीं पड़ी। यह कार मिथलेश झा की ही थी। निरीक्षक सच्चिदानंद राय ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर घायलों का उपचार कराया जा रहा है। हादसे का कारण बने ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है। मिथलेश झा की बीमारी अबतक पता नहीं चल पाया है।