दवा के लिए निकले युवक को कलेक्टर ने मारा तो चली गई नौकरी

 23 May 2021  810

संवाददाता/in24 न्यूज़.
देश में कोरोना महामारी के बीच आतंक का माहौल बरकरार है। इसी दौरान छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में लॉकडाउन के दौरान कलेक्टर को युवक को कथित तौर पर थप्पड़ मारना भारी पड़ गया। कलेक्टर को तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है। सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट किया कि सोशल मीडिया के माध्यम से सूरजपुर कलेक्टर रणबीर शर्मा द्वारा एक नवयुवक से दुर्व्यवहार का मामला मेरे संज्ञान में आया है। यह बेहद दुखद और निंदनीय है। छत्तीसगढ़ में इस तरह का कोई कृत्य बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कलेक्टर रणबीर शर्मा को तत्काल प्रभाव से हटाने के निर्देश दिए हैं। अब गौरव कुमार सिंह सूरजपुर के नए जिला कलेक्टर होंगे। उधर, आईएएस एसोसिएशन छत्तीसगढ़ में सूरजपुर कलेक्टर के उस कृत्य की कड़ी निंदा की है जिसमें लॉकडाउन के कथित उल्लंघन के आरोप में एक युवक को कलेक्टर ने रणबीर शर्मा ने थप्पड़ मारा था और उसका मोबाइल भी तोड़ दिया था। एसोसिएशन ने कहा कि यह अस्वीकार्य है और सेवा एवं सभ्यता के मूल सिद्धांतों के खिलाफ है। सिविल सेवकों को लोगों से सहानुभूति रखनी चाहिए और हर समय समाज को हीलिंग टच देना चाहिए, खासकर इस कठिन समय में। बता दें कि शनिवार को सूरजपुर में लॉकडाउन के दौरान एक युवक पर्चा लेकर दवाई लेने मेडिकल स्टोर जा रहा था।  इसी बीच कलेक्टर रणवीर शर्मा लॉकडाउन का जायजा ले रहे थे। इस दौरान सड़कों पर लोगों की आवाजाही देख वह गुस्साए गए। उनकी नज़र युवक पर पड़ी। उन्होंने अपने सुरक्षा गार्डों से उसे रोकने को कहा। जब वह युवक कलेक्टर के पास आया तो वह मोबाइल पर दवा वाला पर्चा दिखाने लगा। बहरहाल, इस घटना के बाद पुलिस का आम आदमी के साथ कैसा व्यवहार होता है, यह देखना दिलचस्प होगा।