तेल कंपनियों ने कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम बढ़ाए

 01 Feb 2024  193

संवाददाता/ in24 न्यूज़.  
आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बजट भाषण से पहले तेल-विपणन कंपनियों ने कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम बढ़ा दिए। अब इसकी कीमत में 14 रुपए बढ़ाने का ऐलान कियागया है। देश की तीन तेल विपणन कंपनियां इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOC), भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BPCL) और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HPCL) हर महीने के पहले दिन रसोई गैस की कीमतों में संशोधन करती हैं। तेल-विपणन कंपनियों (OMC) से प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक, आज 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में 14 रुपए प्रति सिलेंडर बढ़ाने का ऐलान किया है। सिलेंडर की बढ़ी हुई कीमतें आज से ही प्रभावी होंगी। 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत 14 रुपए बढ़कर 1,769.50 रुपए प्रति सिलेंडर हो गई है। इससे पहले इसकी कीमत प्रति सिलेंडर 1,755.5 रुपए थी। बता दें कि यह बजट के पहले का झटका है।