पेटीएम बैंक के डायरेक्टर ने दिया इस्तीफा
12 Feb 2024
212
संवाददाता/ in24 न्यूज़.
भारतीय रिजर्व बैंक के प्रतिबंध के बाद पेटीएम पेमेंट बैंक लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। अब ताजा मामले में कंपनी के डायरेक्टर ने पेटीएम पेमेंट बैंक से इस्तीफा दे दिया है। कंपनी की तरफ से इसकी पुष्टि कर दी गई है। स्टॉक एक्सचेंज में फाइल की गई जानकारी के मुताबिक, मंजू अग्रवाल को जो पेटीएम पेमेंट बैंक की डायरेक्टर थी, उन्होंने एक फरवरी को अपना इस्तीफा बोर्ड को सौंप दिया था। जानकारी के मुताबिक, यह कहा गया था कि आरबीआई की तरफ से बैन किए जाने के कारण मंजू अग्रवाल ने इस्तीफा दिया है। गौरतलब है कि भारतीय रिजर्व बैंक ने जनवरी के अंतिम हफ्ते में भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से पेटीएम पेमेंट बैंक को नए ग्राहक जोड़ने पर बैन कर दिया गया था। इसके लिए आरबीआई ने कंपनी को 29 फरवरी तक का समय दिया था। इससे पहले भारत सरकार ने इस कंपनी की चीन से रिश्तों पर भी जांच बिठाई है। सरकार पेटीएम पेमेंट बैंक में चीन के विदेशी निवेश की जांच करने में जुट गई है। बता दें कि इससे पहले पिछले हफ्ते ही कंपनी ने अपने ई-कॉमर्स बिजनेस का भी नाम बदल दिया था। पेटीएम ई-कॉमर्स का नाम बदलकर पाई प्लेटफॉर्म्स किया गया था। इसी के साथ कंपनी ऑनलाइन रिटेल कारोबार में हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए बिट्सिला का अधिग्रहण किया है। दरअसल आरबीआई के फैसले के बाद पेटीएम में कई तरह के बदलाव देखे जा रहे हैं। माना जा रहा है कि आने वाले समय में इस कंपनी में और भी परिवर्तन हो सकते हैं। अभी हाल भी एक सर्वे में एक बात सामने निकल कर आई थी कि पेटीएम से लोगों का भरोसा उठ रहा है। इस सर्वे के मुताबिक करीब 49 फीसदी छोटे दुकानदार अब लोगों से पेटीएम के बदले दूसरे ऐप से भुगतान करने को कह रहे हैं। ऐसे में पेटीएम की अवस्था समझी जा सकती है।