पेटीएम पर लगा 5.49 करोड़ का जुर्माना
02 Mar 2024
870
संवाददाता/in24 न्यूज़.
पेटीएम बैंक के बुरे दिन चल रहे हैं। फाइनेंशियल इंटेलिजेंस यूनिट-इंडिया (FIU)ने पेटीएम बैंक पर 5.49 करोड़ का जुर्माना लगाया है। ये कारवाई मनी लॉड्रिग कानून में की गई है। पेटीएम पेमेंट्स बैंक की मुश्किलें कम नहीं हो रही हैं। बैंकिंग नियमों का पालन नहीं करने के वजह भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के कड़े कदम के बाद अब फाइनेंशियल इंटेलिजेंस यूनिट-इंडिया (FIU-India) ने एक्शन लिया है. FIU-इंडिया ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर 5.49 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है। वन97 कम्युनिकेशन्स सर्विस (One97 Communication) के स्वामित्व वाली पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर वित्त मंत्रालय की वित्तीय खुफिया इकाई की गाज गिर गई है। FIU ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप लगाते हुए 5.49 करोड़ रुपए का जुर्माना लगा दिया है। FIU ने पाया कि कई संस्थाओं ने आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देने के लिए पेटीएम पेमेंट्स बैंक के खातों का इस्तेमाल किया। वित्त मंत्रालय की वित्तीय खुफिया इकाई (एफआईयू-आईएनडी) ने धन शोधन निवारण अधिनियम के तहत अपने दायित्वों का उल्लंघन करने के लिए वन97 कम्युनिकेशन्स सर्विस की स्वामित्व वाली पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर 5.49 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है। एक बयान में वित्त मंत्रालय ने कहा कि एफआईयू-आईएनडी ने कानून प्रवर्तन एजेंसियों से कुछ संस्थाओं और उनके व्यवसायों के नेटवर्क के बारे में विशिष्ट जानकारी प्राप्त करने पर पेटीएम पेमेंट्स बैंक की समीक्षा शुरू की। इसमें कहा गया है कि इन अवैध परिचालनों से उत्पन्न धन, यानी अपराध की आय को इन संस्थाओं द्वारा पेटीएम पेमेंट्स बैंक के साथ रखे गए बैंक खातों के माध्यम से भेजा गया था। बता दें कि पेटीएम के पास जुर्माने की रकम भरने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है।