महंगाई के बीच सस्ता हुआ सीएनजी

 07 Mar 2024  398

संवाददाता/in24 न्यूज़.  
आम आदमी के लिए राहत की बात है कि दिल्ली-एनसीआर में सीएनजी सस्ता हुआ है। इससे सबसे ज्यादा फायदा कैब चालकों को होने वाला है। मुंबई के बाद अब दिल्ली एनसीआर में सीएनजी के दामों में कटौती की गई है। दिल्ली के अलावा नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाज़ियाबाद, गुरुग्राम, रेवाड़ी, करनाल और कैथल में भी सीएनजी के दाम कम किए गए हैं। दिल्ली समेत आसपास के शहरों में सीएनजी 2.5 रुपए सस्ता हो गया है। नई दरें गुरुवार सुबह 6 बजे से लागू हो गई हैं। सीएनजी के रेट की बात करें तो दिल्ली में अब एक किलो सीएनजी 74.09 रुपए की होगी जो पहले 76.59 रुपए थी। नोएडा में एक किलो सीएनजी की कीमत अब 78.70 रुपए होगी जो पहले 81.20 रुपए थी। ऐसे ही गुरुग्राम में एक किलो सीएनजी की कीमत अब 80.12 रुपए होगी जो पहले 82.62 रुपए थी। सीएनजी वाहन चलाने वाले चालक इस बात से काफी खुश नजर आ रहे हैं। सीएनजी के दामों में कमी को लेकर माल ढोने वाले वाहन चालक और कैब चलाने वाले चालक भी खुश हैं। बता दें कि सीएनजी के दाम में कमी होने से आम आदमी को बड़ी राहत मिली है।