पवई तालाब में डूबने से दो की मौत, एक को बचाया गया !

 18 Jan 2017  1757
संजय मिश्रा / in24 न्यूज़
मुंबई का पवई तालाब जो घूमने फिरने के लिए अपने आपमें मशहूर है । मंगलवार की रात सद्दाम नाम के एक युवक ने इस तालाब में छलांग लगा दी जिसके बाद वहां पर मौजूद सद्दाम के दो भाइयों ने उसे बचाने के लिए तालाब में छलांग लगा दी लेकिन अफ़सोस कि जिस सद्दाम को बचाने के लिए उसके दो भाइयों असलम और जावेद ने पवई तालाब में छलांग लगायी उस सद्दाम को तो बचाया नही जा सका साथ ही असलम की भी डूबने से मौत हो गयी।
देर रात पवई पुलिस की टीम और दमकल की टीम सद्दाम और असलम की तलाश में लगी रही। लगभग 4 घंटे की जद्दोजहद के बाद पवई तालाब से दोनों भाइयों के मृत देह को निकाला जा सका। मृतक सद्दाम के भाई जावेद की यदि माने तो सद्दाम की दिमागी हालात ठीक नहीं थी और उन्हें खुद नहीं पता कि आखिर सद्दाम ने पवई तालाब में छलांग क्यों लगायी ?
मृतक दोनों भाइयों की लाश को पंचनामा करने के बाद पवई पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए घाटकोपर के राजावाड़ी अस्पताल में भेज दिया। वहीँ एक ही परिवार के दो लोगों की पवई तालाब में डूबने से हुई मौत से आसपास के इलाकों में सनसनी मच गयी है और अब लोग पवई तालाब को खूनी तालाब भी कहने लगे हैं क्योंकि इस खूनी तालाब के किनारे खड़े लोग मंगलवार की रात दो भाइयों सद्दाम और असलम की मौत के गवाह बने।
इस पवई तालाब ने दोनों युवा भाइयों को इस कदर अपनी आगोश में ले लिया कि हमेशा-हमेशा के लिए उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया बहरहाल मंगलवार को सद्दाम ने पवई तालाब में छलांग क्यों लगायी या फिर सद्दाम की मौत किसी की सोची समझी साजिश थी ये सवाल अभी भी रहस्यमय बना हुआ है जिसकी गुत्थी सुलझाने में लगी है पवई पुलिस !