तापसी पन्नू ने यौन उत्पीड़न लड़कियों के लिए जारी किया हेल्पलाइन नंबर
17 Mar 2017
1619
ब्यूरो रिपोर्ट / in 24 न्यूज़, मुंबई
कहा जाता है कि फिल्में समाज का आइना है। तापसी पन्नू फिल्म पिंक के बाद लड़कियों के लिए एक बेमिसाल चेहरा बनी इस फिल्म के बाद कई लड़कियां जो यौन उत्पीड़न या किसी भी प्रकार के छेड़छाड़ का शिकार हुई उन्होंने अपने अंदर के डर को चीरते हुए हिम्मत कर के लोगो के सामने आयीं। अभिनेत्री तापसी ने उन महिलाओं के लिए जो उत्पीड़न और मानसिक पीड़ा से गुज़र रही है उनके लिए हेल्पलाइन नंबर लांच किया है, जिसमे पेशेवर सलाहकार शिकायतकर्ता और पीड़ित को सहायत करेगे। काल करने के लिए इस (01149694998) हेल्पलाइन नम्बर पर कॉल करने से प्रशिक्षित अधिकारी जवाब देंगे।
इवेंट एंड एंटरटेनमेंट मैनेजमेंट एसोसिएशन ने इसकी पहल की है। हेल्पलाइन क्यूरेटर सब्बस जोससफ का कहना है कि "हम एक ऐसे वातावरण का निर्माण करना चाहते हैं जहां महिलाएं पुर तरह सुरक्षित हो , महिला अपने आप पर पूर्ण रूप से विश्वाश कर सकें और साथ ही कामकाजी महिलाओं के जीवन को थोड़ा आसान बनाने की दिशा में एक सकारात्मक कदम है। "तापसी को लगता है कि बेहतर कार्यस्थल बनाने में हेल्पलाइन एक लंबा सफर तय करेगी। तापसी का यह भी कहना है, "यह सभी कामकाजी महिलाओं के लिए विशेष रूप से बनाया गया है। यह केवल महिलाओं के लिए काम करने के माहौल को सुरक्षित बनाने की दिशा में एक कदम नहीं है, बल्कि दुनिया को बेहतर जगह बनाने में भी एक पुख्ता कदम है।"