महाराष्ट्र में इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास कार्य के लिए बंद पड़े तालाबों की मिट्टी का उपयोग अनिवार्य किया जाना चाहिए, जिससे निर्माण की लागत तो कम होगी ही, बंद पड़े तालाब भी पुनर्जीवित होंगे बीजेपी के वरिष्ठ विधायक मंगल प्रभात लोढ़ा के इस सुझाव पर महाराष्ट्र सरकार ने कार्यवाई शुरू कर दी है । महाराष्ट्र के कुल 43665 गाओं में करीब 10 हज़ार छोटे
मोटे तालाबों में कचरा और मिटटी भर जाने क्र कारण उनमे पानी नहीं भर पाता
लोढ़ा का सुझाव है इस मिटटी को निकालकर अनिवार्य रूप से विकास के निर्माण कार्यों में उपयोग करने से सरकार को करीब 500 करोड़ रुपए से ज़्यादा का फायदा होगा और जलाशय पानी से भरपूर भरा होगा ।लोढ़ा ने सुझाव दिया था कि सरकार को इस पर तत्काल अमल करना चाहिए , इससे महाराष्ट्र के ग्रामीण इलाकों के जल संसाधनों का विकास होगा, जिससे प्रदेश के करीब 10 हज़ार से भी ज़्यादा तालाब पुनर्जीवित होंगे ।