10 के अलग-अलग सिक्के बाजार में होने की वजह से लोगो में चिंता 

 10 Apr 2017  2655
समीरा मंसूरी /in24 न्यूज़, मुंबई
अभी तक लोगों में 500 और 2000 कि नकली नोटों को लेकर चिंता होती थी लेकिन अब लोगों को 10 रुपये के सिक्के को लेकर भी चिंता दिखाई देने लगी है। आपको बता दे के 10 रुपये के अलग अलग प्रकार के सिक्कों पर जनता के बीच भ्रम की स्थिति दिखाई देने की वजह से भारतीय रिज़र्व बैंक ने स्पष्ट किया है कि कोई भी सिक्का अमान्य नही है।
[caption id="attachment_1277" align="alignnone" width="300"] Parliament on 10 rupees coin[/caption]
यह सभी सिक्के समय समय पर जारी किए गये है वो भी अलग अलग डिजाइनों के सिक्के है। बैंक वालो की माने तो शेरावाली की तस्वीर वाला सिक्का, संसद की तस्वीर वाला सिक्का, बीच मे संख्या में '10' लिखा हुआ सिक्का, होमी भाभा की तस्वीर वाला सिक्का, महात्मा गांधी की तस्वीर वाला सिक्का वो सभी सिक्के मान्य है।
[caption id="attachment_1274" align="alignnone" width="300"] Homi Bhabha on 10 rupees coin[/caption] केंद्रीय बैंक के मुताबिक इन सिक्कों को अलग अलग विशेष मौकों पर जारी किया गया है। 10 रुपये के सिक्के को लेकर अक्सर लोगो को लेनदेन में विवाद खड़ा हो जाता है। ज़्यादातर लोगों का कहना है कि 10 पत्ती वाला वही सिक्का मान्य है जिस में 10 का अंक नीचे की तरफ लिखा है और दूसरी तरफ शेर का अशोक स्तंभ अंकित है। [caption id="attachment_1275" align="alignnone" width="300"] Mata Vaishno Devi on 10 rupees coin[/caption]
केंद्रीय बैंक के अधिकारी ने इस संबंध में स्पष्ट किया गया कि 10 रुपये के सभी सिक्के वैध है। कॉरपोरेट मामलों के वकील शुजा जमीर ने कहा भारत की वैध मुद्रा को लेने से इनकार करने पर राजद्रोह का मामला बनता है और जो ऐसा करता है उसके खिलाफ आईपीसी की धारा 124 (1) के तहत मामला दर्ज हो सकता है।