महाराष्ट्र में स्वाइन फ्लू से १०१ लोगो की मौत

 11 Apr 2017  1539
ब्यूरो रिपोर्ट /in २४ न्यूज़, मुंबई
मौसमी बदलाव के चलते राज्य में स्वाइन फ्लू का प्रकोप बढ़ गया है  वायरस के चपेट में आने से जनवरी 2017 से अब तक 101 मौतें हो चुकी हैं,  स्वाइन के कहर से लोगो को बचाने के लिए व्यापक स्तर पर टीकाकरण किया  जा रहा है । मुंबई में भी इस माह स्वाइन फ्लू के 2 मरीज ग्रसित हुए है ।बता दें कि जनवरी से लेकर अब तक राज्य भर में स्वाइन फ्लू से 521 लोग ग्रसित हुए हैं जबकि 7381 संभावित मामले प्रकाश में आये हैं । स्वास्थ विभाग द्वारा तीन महीनों में 23 हज़ार से अधिक लोगो को इस बीमारी से बचाने के लिए टीकाकरण किया गया है ।
मनपा महामारी रोकथाम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार मुंबई में 3 महीने में स्वाइन फ्लू के 9 मामले सामने आये हैं, जिसमे से 5 मामले मार्च, 2 फ़रवरी जबकि 2 अप्रैल में दर्ज हुए है। हालाकिं अभी तक मुंबई  में इस बीमारी के चलते किसी की जान नहीं गयी है । आंकड़ो के अनुसार सबसे अधिक मामले पुणे, संभाजी नगर और नासिक से हैं ।ऐसे में इन जिलों पर स्वास्थ्य विभाग की काफी बारीक नज़र है ।मुंबई में पिछले साल स्वाइन फ्लू के केवल तीन मामले थे
मौसम में उतार चढ़ाव के चलते स्वाइन फ्लू के वायरस प्रबल हो जाते हैं। यदि किसी व्यक्ति में रोग प्रतिरोधक क्षमता कम हो जाती है या कोई डाइबिटीज, कैंसर आदि बिमारी से ग्रसित होता है तो उक्त वायरस उन्हें तुरंत प्रभावित करतें हैं ।यदि एक या दो सप्ताह से अधिक खांसी या सर्दी होती है तो तुरंत जांच करवाएं और इस बीमारी से बचने के लिए टीकाकरण करवाएं । साफ़- सफाई रखें और स्वाइन फ्लू से ग्रसित मरीजों से दूरी बनाएं । बीमारी के लक्षण दिखने पर बगैर विलंब किये डॉक्टर से