नोटबंदी पर राहुल गांधी ने की सूरत के व्यवसायियों से मुलाकात !
08 Nov 2017
1294
ब्यूरो रिपोर्ट / in24 न्यूज़
नोटबंदी की पहली सालगिरह पर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी गुजरात में व्यपारियों से मिले जहां उन्होंने व्यपारियों से नोटबंदी और जीएसटी की शिकायते सुनी, लेकिन उसी दौरान उन्हें एक परेशानी का भी सामना करना पड़ा जब वह न्यू टेक्सटाइल मार्केट में व्यापारियों से बात कर रहे थे। अचानक पीछे से किसी ने मोदी-मोदी के नारे लगाए जिससे कांग्रेस और बीजेपी कार्यकर्ताओं में हाथापाई तक की नौबत आ गई। राहुल गांधी ने सूरत में एम्ब्रॉयडरी वर्कर्स से भी मुलाकात की।
इस मुलाकात के बारे में एक एम्ब्रॉयडरी वर्कर हितेशा खान ने मीडिया को बताया कि, राहुल ने उनकी समस्याओं के बारे में पूछा और उनके साथ एम्ब्रॉयडरी पर भी हाथ आजमाया। हम उनसे मिलकर काफी खुश हुए, वह जमीनी स्तर के आदमी हैं और जीएसटी से हमारी आमदनी पर काफी चोट पड़ी है। सूरत पहुंचने पर मीडिया से बातचीत में राहुल ने कहा कि सरकार जीएसटी के पांच स्लैब कम करने में नाकाम रही, हमने टैक्स की अधिकतम सीमा 18% पर रखने की मांग की थी, लेकिन हमारी बात नहीं सुनी गई। जीएसटी में कुछ सुधार होना काफी जरुरी है वरना यहां के व्यापारियों के लिए यह काफी परेशानी भरा होगा।
कपड़ा कारोबार के लिए मशहूर सूरत में राहुल गाधी ने डाई कारखाने में कारीगरों के साथ भी वक्त बिताया और नोटबंदी के कारण उन्हें हुईं दिक्कतें सुनी। उन्होंने बताया कि कभी सूरत चीन को टक्कर दिया करता था, लेकिन नोटबंदी और जीएसटी ने सूरत में व्यापारियों की कमर तोड़ दी और साथ ही उन्होंने कहा, 'एक साल पहले नोटबंदी ने देश के गरीब किसानों, छोटे-मंझोले व्यापारियों पर हमला कर दिया। राहुल गांधी ने बुधवार सुबह ही नोटबंदी की सालगिरह पर मोदी सरकार पर हमला बोला. उन्होंने नोटबंदी को एक त्रासदी बता कर ट्वीट किया कि नोटबंदी एक त्रासदी है और हम उन लाखों ईमानदार भारतीयों के साथ हैं, जिनका जीवन और जीविका पीएम के विचारहीन कदम से बर्बाद हो गया।