PoK पकिस्तान का हिस्सा है और उसका ही रहेगा: फारूक अब्दुल्लाह 

 11 Nov 2017  1201
 

ब्युरो रिपोर्ट/ in24 न्यूज़ 

जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व केंद्रीय मंत्री फारूक अब्दुल्लाह ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) को लेकर एक विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा कि PoK पाकिस्तान का हिस्सा और इसका बराबर का हिस्सेदार भी है। पाकिस्तान भी कश्मीर विवाद का हिस्सा है, लिहाजा इस मसले पर उससे भी बात करनी होगी। उन्होंने कहा कि आधा कश्मीर पाकिस्तान के और आधा भारत के पास है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि कश्मीर का आधा हिस्सा भारत के पास है, जो भारत का ही रहेगा।

Jammu Kashmir Minister Farook Abdullah News

उन्होंने बताया कि कश्मीर के लिए आजादी कोई विकल्प नहीं लेकिन भारत ने कश्मीर के पीठ में खंजर भोंका है। उन्होंने बताया कि पकिस्तान के एक मंत्री ने बिलकुल सही कहा  कि जिस समझौते के तहत कश्मीर के हिस्से को पाकिस्तान ने अधिगृहित किया है, भारत उस समझौते को भूल गया है, शायद तभी इसे अपना हिस्सा होने का दावा कर रहे है। आप कश्मीर की अगर चर्चा करते है तो उस समझौते को याद करना होगा। कश्मीर मुद्दे पर सरकार की ओर से चर्चा करने वाले दिनेश्वर शर्मा ने इस पुरे मसले पर कहा कि, फिलहाल इस पर ज्यादा टिप्पणी करना उचित नहीं। हमने कश्मीर के सरकार से बातचीत करने की कोशिश की, लेकिन सिर्फ बातचीत ही समाधान नहीं है।

Jammu Kashmir News Minister Farook Abdullah

यह भारत और पाकिस्तान के बीच का विवाद है, लिहाजा भारत सरकार को कश्मीर मसले पर पाकिस्तान सरकार से भी बात करनी होगी क्योंकि पाकिस्तान के पास भी कश्मीर का हिस्सा है। आपको बता दे कि फारूक अब्दुल्लाह का विवादों से पुराना नाता रहा है। इससे पहले साल 2015 में भी उन्होंने यही बयान दिया था और हाल ही में जब केंद्र सरकार ने कश्मीर समस्या का समाधान निकालने के लिए दिनेश्वर शर्मा को किसी भी पार्टी से बात करने की छूट दी, तो नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला ने सरकार की इस पहल को पाकिस्तानी एंगल करार दिया। Read Political News in Hindi.