आसान नहीं प्रधानमंत्री मुद्रा योजना की राह
23 Nov 2017
1356
सौम्य सिंह/in24 न्यूज़
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किए गए 'प्रधानमंत्री मुद्रा योजना' के गलत इस्तमाल किये जाने की खबर भाजपा शासित मध्य प्रदेश से आई है। ख़बरों के मुताबिक़ इस योजना के तहत गरीबों को लूटने की साज़िश रची जा रही है। बहरहाल इस योजना में ऐसे लोगों को फंड देने के लिए लगाया गया है जिनके पास खुद फंड जुटाने का कोई साधन नहीं।
एक सर्वे के मुताबिक़ यह पता चला कि किस तरह से गरीबों को इस योजना के तहत प्रोसेसिंग फीस के नाम पर पैसे वसूल कर प्रताड़ित किया जाता है। तमाम दलाल और कई बेरोज़गारों ने इस कारगुजारी को अपनी कमाई का जरिया बना लिया। 2015 में यह योजना शुरू हुई थी। जहां सरकार इसके फायदे गिनाने में जुटी हुई है तो वहीं दूसरी ओर मध्य प्रदेश में ऐसे गोरखधंधे की खबर सामनेआयी कि इस योजना के लिए जो लोग काम कर रहे हैं उनके पास कोई सुविधा नहीं है।
सर्वे की जांच में यह सामने आया कि कई अन्य दस्तावेज़ और प्रोसेसिंग फीस के नाम पर गरीबों से पैसे ऐंठे जाते हैं। लोगों की शिकायत के अनुसार तमाम दलालों द्वारा उनसे प्रोसेसिंग फीस के नाम पर 120 रूपए वसूल लिए गए लेकिन उन्हें ना तो योजना के तहत 3 लाख रूपए मिले और ना ही प्रोसेसिंग फीस का पैसा ही वापस मिला। प्रदेश के तमाम कारोबारी चाहे वो बड़े हों या छोटे हो या फिर आम जनता, हर कोई इस योजना का लाभ उठाना चाहता था लेकिन इस सच के उजागर होने के बाद पूरा मामला टाएं-टाएं फिस्स होकर रह गया।