राम मंदिर पर आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत का बड़ा बयान
24 Nov 2017
1313
सौम्य सिंह/in24 न्यूज़
राम मंदिर बनाने के मसले पर आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कर्णाटक के उड़पी में संघ कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि ,"राम मंदिर का निर्माण उनकी जन्मभूमि अयोध्या में ही होगा और मंदिर की जगह कुछ और निर्माण नहीं हो सकता और यह निर्माण उनके अगुवाई में बनेगा जिन्होंने इसके लिए पिछले 20 वर्षों से जद्दोजहद की "।
आपको बता दें कि 5 दिसंबर सुप्रीम कोर्ट राम मंदिर के मसले पर आखरी सुनवाई करेगा और ऐसे में आरएसएस के प्रमुख का ऐसा बयान विवाद का मसला खड़ा कर सकता है। मोहन भागवत ने अपने संबोधन में बहुत जल्द भगवा झंडा राम मंदिर पर फहराने की खबर स्पष्ट की। उन्होंने गौरक्षा की वकालत करते हुए कहा कि," अगर देश में गौहत्या बैन नहीं होगा तो हम शांति से नहीं जी सकेंगे "।
गौरतलब है कि अयोध्या मसले पर आर्ट ऑफ़ लिविंग के संस्थापक श्री श्री रविशंकर ने समाधान की पेशकश की थी तो वहीं दूसरी तरफ वक़्फ़ बोर्ड के अध्यक्ष वसीम रिज़वी ने अयोध्या में राम मंदिर और लखनऊ में मस्जिद बनाने को लेकर सहमति जताई थी। इस मसले पर असदउद्दीन ओवैसी ने अपना विरोध जताते हुए कहा कि ," आरएसएस अपने आपको न्यायपालिका से भी ऊपर समझ रही है। हमे उम्मीद है कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला इंसाफ की जीत होगी "।