तेंदुए के शिकार पर निकले खाली हाथ लौटे गिरीश महाजन
28 Nov 2017
1558
सौम्य सिंह/in24 न्यूज़
विवादों से पुराना नाता रखने वाले महाराष्ट्र के जल संपदा मंत्री गिरीश महाजन के साथ अब एक और विवाद जुड़ चुका है। महाजन का इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह हाथ में रिवॉल्वर लिए तेंदुए का शिकार कर रहे हैं।
आपको बता दें कि महाराष्ट्र के जलगांव में एक नरभक्षी तेंदुआ स्थानीय लोगों के लिए चिंता का सबब बना हुआ था। तेंदुआ अब तक 5 लोगों को मौत के घाट उतार चुका है। इसी नरभक्षी तेंदुए की खबर जब प्रशासन को चालीसगांव में होने की मिली तब वन विभाग के अधिकारियों समेत गिरीश महाजन तेंदुए की शिकार पर निकल पड़े।
उसी वक़्त महाजन की इस गतिविधि को किसी ने अपने कैमरे में कैद कर लिया और अब यह सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस मसले पर गिरीश महाजन ने सफाई देते हुए कहा कि वह चालीसगांव के दौरे पर ही थे और जब तेंदुए की खबर हमारे काफिले से महज़ 400 मीटर पर ही मौजूद होने की मिली हमने फ़ौरन उसका शिकार करने का फैसला किया।
गौरतलब है मंत्री की इतनी जद्दोजहद के बावजूद तेंदुआ उनके चंगुल से बच निकलने में कामयाब रहा और मंत्री जी के साथ वन विभाग की टीम को भी खाली हाथ लौटना पड़ा।