पटेलों को दे सकती है गुजरात में भाजपा मौका !
30 Nov 2017
1396
सौम्य सिंह/in24 न्यूज़
हिमाचल प्रदेश की तर्ज़ पर जातीय समीकरण का दाव चलते हुए गुजरात में भाजपा किसी पटेल समुदाय के चेहरे को सीएम प्रत्याशी घोषित कर सकती है। ख़बरों की मानें तो नितिन पटेल सीएम पद के लिए भाजपा की ओर से उम्मीदवार हो सकते हैं। यह चाल पटेल समुदाय को रिझाने की दिशा में उठाया गया कदम माना जा रहा है।
आपको बता दें कि गुजरात विधानसभा चुनाव का पहला चरण 9 दिसंबर से शुरू होगा और पहले चरण का चुनाव प्रचार 7 दिसंबर को ख़त्म हो जाएगा। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गढ़ गुजरात में पटेल समुदाय मोदी से काफी खफा है। अभी तक जितनी भी रैलियां पीएम मोदी ने पटेल बहुल इलाकों में की उसमें पटेल समुदाय की भीड़ मोदी से संतुष्ट नज़र नहीं आई।
जबकि 2007 या फिर 2012 के चुनावों में पीएम मोदी की रैलियों में काफी संख्या में भीड़ जमा होती थी। कांग्रेस इसी कमज़ोरी का फायदा उठाकर पाटीदारों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर इस चुनाव के मैदान में कूदी है।
कांग्रेस ने भाजपा पर यह आरोप लगाया है कि पटेल समुदाय को प्रताड़ित किया जा रहा है, उन्हें दरकिनार किया गया है और इसी कारण उन्हीं की पार्टी के वरिष्ठ नेता आनंदीबेन पटेल और केशुभाई पटेल सरीखे प्रत्याशी चुनाव मैदान में नहीं उतरे। सूत्रों की मानें तो भाजपा इस बार पटेल समुदाय को इसलिए साथ ले रही है क्योंकि गुजरात में पटेल वोटरों की संख्या काफी ज्यादा है जो चुनाव नतीजे को प्रभावित करने की हैसियत रखता है।