राहुल गांधी होंगे पार्टी अध्यक्ष 

 04 Dec 2017  1316
  सौम्य सिंह/in24 न्यूज़

कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए राहुल गांधी ने सोमवार को अपना नामांकन दाख़िल किया। उनका पार्टी अध्यक्ष बनना लगभग तय है और उनके नामांकन की प्रक्रिया को महज़ एक औपचारिकता माना जा रहा है। राहुल के अध्यक्ष बनने को लेकर राजनीतिक गहमागहमी तेज़ हो गई है,  एक तरफ भाजपा ने इसे वंशवाद की राजनीति करार दिया तो कांग्रेस ने इस पर सफाई देते हुए कहा कि राहुल का चुनाव पूरे लोकतांत्रिक प्रक्रिया से किया जा रहा है और वह इस पद के लिए योग्य उम्मीदवार है।

इस मौके कांग्रेस पार्टी के दिग्गज नेता राहुल गांधी की तारीफों के पुल बाँधने से नहीं चुके। पूर्व प्रधानमंत्री डॉ.मनमोहन सिंह ने राहुल को पार्टी का योग्य उम्मीदवार बताया साथ ही उन्होंने कहा कि राहुल कांग्रेस पार्टी के सिद्धांतों को आगे बढ़ाएंगे और सच्ची मंशा से देशहित में काम करेंगे। रणदीप सिंह सुरजेवाला ने राहुल को अध्यक्ष पद के लिए सही दावेदार बताते हुए उनकी तारीफ की और साथ ही नामांकन के बाद ढेर सारी शुभकामनाएं भी दी।

भाजपा से कांग्रेस में शामिल हुए नवजोत सिंह सिद्धू ने राहुल गांधी को ' बब्बर शेर' कहकर उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। गौरतलब है कि पार्टी अध्यक्ष बनने के बाद राहुल के सामने बड़ी चुनौतियाँ है ऐसे में सवाल है है कि क्या राहुल हाशिये पर खड़ी कांग्रेस को किस हद तक उबार पाएंगे ? क्योंकि एक तरफ कांग्रेस पिछले 3 वर्षों से अपनी साख को बचने में लगी हुई है और दूसरी ओर पार्टी में मतभेद होने की वजह से कई नेताओं ने पार्टी से अलविदा कह दिया है, ऐसे में देखना होगा की 2019 में अग्निपरीक्षा से पहले क्या राहुल गांधी अपना पूरा होमवर्क कर लेंगे ?