पकिस्तान ने बनाया कुलभूषण जाधव का फर्जी वीडियो 

 04 Jan 2018  1257

सौम्य सिंह/in24 न्यूज़ 

भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव का एक नया वीडियो पाकिस्तान ने जारी किया है जिसमें वे पाकिस्तान की तारीफ़ करते नज़र आ रहे हैं। इस मसले पर भारत ने इसे पकिस्तान का पैंतरा बताते हुए कहा कि इसमें कोई नई बात नहीं हैऔर यह पाकिस्तान की पुरानी आदत है। पाकिस्तान को यह समझ लेना चाहिए कि उसकी ऐसी हरकत पर कोई विश्वास नहीं करेगा। 

दरअसल, गुरुवार को जारी किए गए पाक के नए प्रॉपेगैंडा वीडियो में जाधव बता रहे हैं कि उन्हें कोई नुकसान नहीं पहुंचाया गया। यही नहीं, जाधव ने वीडियो में खुद को भारतीय नौसेना का कमिशंड अफसर बताया है और उनकी मां और पत्नी के डरे होने के पीछे भारत का हाथ बताया है। उन्होंने यह भी कहा कि मुझे सेहतमंद देखकर उनकी मां बहुत खुश हुईं।

भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि इसमें कोई आश्चर्य नहीं क्योंकि पाकिस्तान ऐसी हरकतें लगातार करता आ रहा है। पाकिस्तान लगातार दवाब डालकर ऐसे विवादित बयान दिलवाता रहा है। अब उसे यह समझ लेना चाहिए कि ऐसे प्रॉपेगैंडा वाले वीडियो की कोई विश्वसनीयता नहीं होती है। जेल में किसी कैदी द्वारा दबाव में अपनी कुशलता की बात कहलवाने का कोई तर्क नहीं है।'

भारत ने साफ कहा है कि जाधव से जबरन ये बातें बुलवाई गई हैं। विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान को अंतरराष्ट्रीय दायित्वों को पूरा करने की सलाह दी है। मंत्रालय ने कहा, 'कांसुलर संबंधों की बात हो या UNSC प्रस्ताव 1267 या आतंकवाद 1373 पर, पकिस्तान को भारतीय नागरिक के मानवाधिकारों का उल्लंघन करने से बचना चाहिए।