पाकिस्तान श्री करतारपुर साहिब का रास्ता खोलने को तैयार : सिद्धू
07 Sep 2018
1061
संवाददाता/in24 न्यूज़। नवजोत सिंह सिद्धू ने पाकिस्तान के संदर्भ में एक बड़ा बयां देते हुए कहा है कि पाकिस्तान गुरु नानकदेव जी के 550वें प्रकाशोत्सव पर श्री करतारपुर साहिब का रास्ता खोलने के लिए तैयार हो गया है। पंजाब के लोगों के लिए इससे कोई बड़ी खुशी नहीं हो सकती है। इससे मेरी पाकिस्तान यात्रा का मकसद पूरा हो गया है।
सिद्धू ने यहां मीडिया से बातचीत में कहा कि पाकिस्तान के सूचना मंत्री फवाद चौधरी ने साफ कर दिया है कि पाक सरकार गुरु नानकदेव की 550वें प्रकाशोत्सव पर श्री करतारपुर साहिब कॉरिडोर को खोलने को तैयार है। पाकिस्तान इस संबंध में भारत सरकार को प्रस्ताव भेज रहा है। इसके बाद भारत सरकार के सहमत हो जाने पर इस कॉरिडाेर को खोल दिया जाएगा। सिद्धू ने कहा कि पाकिस्तान के इस कदम से पंजाब के लोगों को बड़ी सौगात मिलेगी। यह बेहद खुशी की बात है। इससे मेरे पाकिस्तान यात्रा का मकसद पूरा हो गया है। उन्होंने कहा कि मेरे पाकिस्तान दौरे को लेकर बेवजह के सवाल उठाए गए। करतारपुर मार्ग खुल जाने से भारत और पाकिस्तान के बीच शांति व दोस्ती की राह भी खुलेगी। सिद्धू ने कहा, अब समय आ गया है कि दोनों देशों के बीच हिंसा, अशांति और वैर का माहौल खत्म हो। पत्रकारों से बातचीत के दौरान सिद्धू से पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा के हाल में भारत के विरोध में दिए गए बयान के बारे में पूछा गया ताे उन्होंने इस पर कोई टिप्पणी करने से मना कर दिया। सिद्धू ने कहा, नो कमेंट्स। इसके साथ वह बोले कि दोनों देशों के लिए आगे बढ़ने का एक ही रास्ता है वार्ता। तरक्की एक ही रास्ता है शांति। दोनों देशों को शांति और दोस्ती के रास्ते पर बढ़कर वार्ता करनी चाहिए।