राजस्थान विधानसभा की कार्यवाही शोर शराबे के बीच स्थगित
07 Sep 2018
1073
संवाददाता/in24 न्यूज़। राजस्थान विधानसभा की तीसरे दिन की कार्यवाही शुक्रवार को विपक्ष के किसानों की ऋण माफी के मुद्दे पर शोर-शराबे के बीच दूसरी बार दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गईl सदन की कार्यवाही जैसे ही 12 बजे दोबारा शुरू हुई मुख्य विपक्षी कांग्रेस ने किसानों की हालत व कर्ज माफी के मुद्दे पर हंगामा किया। सहकारिता मंत्री अजय सिंह कीलक ने किसानों की ऋण माफी पर सरकार द्वारा उठाये गये कदमों की जानकारी देने की कोशिश की लेकिन शोर शराबा चलता रहा।
सदन में हो रहे हंगामे के बीच विधानसभा अध्यक्ष कैलाश मेघवाल ने सदन की कार्यवाही दूसरी बार दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी। इससे पूर्व मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों का मुद्दा उठाया तथा पार्टी के विधायक हंगामा करते विधानसभा अध्यक्ष के आसन के सामने आ गए। उन्होंने कल जयपुर में युवक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं पर लाठी चार्ज का मुद्दा भी उठाया।