राजस्थान में अमित शाह का तूफानी चुनावी दौरा
11 Sep 2018
1061
संवाददाता/in24 न्यूज़।
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह आज से राजस्थान में अपने चुनावी दौरों की तूफानी शुरुआत करेंगे। उनका पहला चुनावी दौरा आज जयपुर में होगा। इसके बाद चार अक्टूबर तक वह विभिन्न तिथियों और स्थानों पर अलग-अलग दौरे करेंगे। शाह इससे पहले जुलाई में पार्टी की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में जयपुर आए थे। मंगलवार से उनका पूरी तरह से चुनावी दौरा शुरू होगा। जयपुर में वे एक ही दिन में पार्टी के शक्ति केंद्रों के प्रतिनिधियों, प्रबुद्धजन, नगरीय निकायों के प्रमुखों और सहकारिता के कार्यों से जुड़े जनप्रतिनिधियों के सम्मेलनों को संबोधित करेंगे। इसके साथ ही वे पार्टी कार्यालय में भाजपा के प्रदेश पदाधिकारियों से चर्चा करेंगे। जयपुर के बाद शाह 16 सितंबर को नागौर और जोधपुर में, 18 सितंबर को अजमेर और उदयपुर में, 22 सितंबर को भरतपुर और कोटा में, 26 सितंबर को फिर जयपुर में और चार अक्टूबर को बीकानेर में संगठन की बैठक लेंगे और अलग-अलग वर्गों के राज्यस्तरीय सम्मेलनों को संबोधित करेंगे। इस दौरान शाह करीब 41 सम्मेलनों और बैठकों को संबोधित करेंगे। इनमें बड़ी जनसभाएं नहीं होंगी। अपने दौरों में शाह पार्टी की राजस्थान इकाई की नब्ज टटोलने के साथ ही राजस्थान गौरव यात्रा की प्रगति रिपोर्ट भी जांचेंगे।