डिप्रेशन में हैं लालू
11 Sep 2018
1062
संवाददाता/in24 न्यूज़।
रांची में राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (रिम्स) के निदेशक आर के श्रीवास्तव के अनुसार सजा काट रहे राजद के प्रमुख लालू प्रसाद यादव डिप्रेशन में हैं।
श्रीवास्तव ने पीटीआई को बताया कि रिम्स में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री का इलाज करने वाले डॉक्टरों ने अपनी रिपोर्ट में इसका उल्लेख किया है। साथ ही उन्होंने बताया कि एम्स से रिम्स लाए जाने पर एम्स से दी गई मेडिकल डिस्चार्ज पर्ची में अवसाद के बारे में भी उल्लेख किया गया था।
लालू का इलाज मनोचिकित्सक कर सकते हैं, इन रिपोर्टों से जुड़े सवाल पर श्रीवास्तव ने कहा कि इस बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं है।
कुछ मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक लालू की खराब हो रही सेहत के पीछे की वजह भ्रष्टाचार से जुड़े केस हैं जिनसे उनका परिवार प्रभावित हो रहा है। रिपोर्टों में तो यहां तक कहा गया है कि उनके दोनों बेटों के बीच राजनीतिक वर्चस्व को लेकर जारी संघर्ष भी लालू की चिंता का सबब बन गया है।
लालू पहले से ही छोटे बेटे तेजस्वी यादव को उत्तराधिकारी के रूप में अपनी पसंद के बारे में सार्वजनिक रूप से जता चुके हैं। लेकिन पूर्व महागठबंधन सरकार में वरिष्ठ मंत्री रह चुके बड़े बेटे तेज प्रताप यादव के पक्ष में बड़ा बड़ा जनाधार है।