डेढ़ घंटे तक ट्रेन की टॉयलेट में फंसे रहे नेताजी
11 Sep 2018
1133
संवाददाता/in24 न्यूज़।
शताब्दी एक्सप्रेस में डेढ़ घंटे तक ट्रेन की टॉयलेट में फंसे रहे नेताजी। गौरतलब है कि मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व संगठन प्रभारी चंद्रिका प्रसाद द्विवेदी के लिए शताब्दी एक्सप्रेस में टॉयलेट जाना भारी पड़ गया। टॉयलेट की चटकनी जाम होने से फंसे कांग्रेस नेता करीब डेढ़ घंटे बाद बाहर निकल पाए, वो भी तब जब उन्होंने अपने बेटे को फोन किया। घर पर मौजूद बेटे ने रेलवे हेल्पलाइन के नंबरों पर फोन किया। इसके बाद द्विवेदी बाहर आ सके।
दोपहर में चली शताब्दी एक्सप्रेस के कोच सी-4 में चंद्रिका प्रसाद द्विवेदी सफर कर रहे थे। ट्रेन जब विदिशा पहुंचने वाली थी, तब वह टॉयलेट गए। बाहर निकलने के लिए दरवाजा खोलने की कोशिश की तो पता चला कि चटकनी जाम हो गई है। काफी देर तक वह दरवाजा खटखटाते रहे लेकिन, किसी को इश बात की जानकारी नहीं हो सकी। काफी देर कर प्रयास करने के बाद उन्होंनेअपने बेटे नीरज को फोन किया।
नीरज ने सबसे पहले रेलवे हेल्पलाइन 138 नंबर पर फोन किया, लेकिन फोन रिसीव ही नहीं हुआ। इसके बाद उन्होंने पर 1512 पर फोन कर वस्तुस्थिति की जानकारी दी। इसके कपीब आधे गंटे के बाद ललितपुर जीआरपी से संपर्क हो सका। जीआरपी ने तकनीकी टीम को कोच में भेजा। करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद वह देट की चटकनी तोड़ने में कामयाब हो पाए। शाम को बजे चंद्रिका प्रसाद द्विवेदी बाहर आ सके।