दुर्गा पूजा के लिए ममता देंगी करोड़ों

 11 Sep 2018  1112
संवाददाता/in24 न्यूज़। दुर्गा पूजा के नाम पर ममता बनर्जी ने करोड़ों में अनुदान देने का फैसला किया है. पश्‍च‍िम बंगाल की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी ने दुर्गा पूजा के ल‍िए इस बार 28 करोड़ रुपए अनुदान देने की घोषणा की है. इस घोषणा से पश्‍च‍िम बंगाल के 28,000 पूजा समिति को इसका लाभ मिलेगा. इसके अलावा उन्होंने पूजा कमेटियों से लिए जाने वाले फायर लाइसेंस शुल्क की वसूली बंद करने और बिजली की दरों में छूट देने का भी ऐलान किया है. ममता बनर्जी के इस ऐलान के बाद राज्य के दुर्गा पूजा पंडाल आयोजकों मे खुशी की लहर दौड़ गई है. ममता बनर्जी ने कोलकाता में दुर्गा पूजा आयोजन समितियों के प्रतिनिधियों के साथ एक बैठक कर बताया कि कोलकाता के अंदर करीब 3000 और पूरे राज्य में 25 हजार दुर्गा कमेटियां हैं. इन सभी को 10-10 हजार रुपए की आर्थिक मदद दी जाएगी. ममता ने कहा कि इससे राज्य को कुल खर्च 28 करोड़ रुपए खर्च करना होगा. ममता के इस ऐलान को सीधे तौर पर अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है. माना जा रहा है कि चुनाव के मद्देनजर ये फैसला हिंदुओं को लुभाने के लिए लिया गया है.