प्रशांत किशोर भी राजनीतिक मैदान में

 16 Sep 2018  1090
संवाददाता/in24 न्यूज़। साल 2014 के लोकसभा चुनाव में BJP के लिए चुनावी रणनीति बनाकर नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने में अहम भूमिका निभाने वाले रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने अब नई पारी शुरू की है. प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू ज्वाइन कर ली है. इसके साथ ही अब वो चुनावी मैदान अपनी किस्मत आजमाएंगे. माना जा रहा है कि नीतीश कुमार उन्हेें जेडीयू में बड़ी जिम्मेदारी सौंपेंगे. बता दें कि साल 2014 के लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी को पीएम बनवाने में बड़ी भूमिका निभाने के बाद प्रशांत किशोर को राजनीति का चाणक्य कहा गया था. हालांकि साल 2015 में प्रशांत किशोर ने बीजेपी छोड़ दी थी और बिहार चुनाव के लिए उन्होंने नीतीश कुमार और महागठबंधन के लिए चुनावी रणनीति बनाई थी.