भाजपा -शिवसेना के अलग -अलग लड़ने से दोनों का भारी नुकसान - फड़णवीस
16 Sep 2018
1132
in24न्यूज /मुंबई - आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनाव कांग्रेस और रांकपा मिलकर लड़ने वाली है वही अगर भाजपा और शिवसेना अलग -अलग चुनाव लड़ती है तो शिवसेना और भाजपा को बड़ा नुकसान हो सकता है । एक कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों से बातचीत में यह बात महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़णवीस ने कही फड़णवीस ने कहा की आगामी चुनाव में विपक्ष को हराने के लिए शिवसेना- भाजपा की युति बहुत जरुरी है।कार्यकर्ताओं के मनोबल को बढ़ाने के लिए दोनों पार्टिया अलग -अलग लड़ने का नारा दे रही है वही 2019 के चुनाव के बाद दोबारा मुख्यमंत्री बनने का दावा करते हुए सीएम फड़णवीस ने कहा की.आगामी 2019 के चुनाव में भाजपा बहुमत के साथ केंद्र और राज्य में दोबारा सरकार बनाएगी और जहा तक बात मुझे केंद्र में जाने का प्रश्न है तो इसका फैसला पार्टी करेगी आगामी चुनाव के पहले अलग विदर्भ राज्य बनने के सवाल पर फड़णवीस ने गोलमटोल जबाब दिया वही राज्य की पिछली आघाडी सरकार पर हमला बोलते हुए सीएम फड़णवीस ने कहा की 15 साल तक राज्य की सत्ता काबिज कांग्रेस और राष्ट्रवादी सरकार ने जो कार्य पिछले 15 सालो नहीं किया वही मौजदा सरकार 4 साल के भीतर कर दिखाया है रास्ता और सिंचन विभाग का उदाहरण देते हुए सीएम ने कहा की राज्य के विकास के लिए और पांच वर्ष मौजूदा सरकार को देने की जरुरत है देश में बढ़ते डीजल -पेट्रोल के कीमतों को लेकर मुख्यमंत्री फड़णवीस ने कहा की पेट्रोल- और डीजल को भी जीएसटी में लाने की जरुरत है जिसके बाद बढ़ते कीमतों में भारी गिरावट आएगी । गणेशोत्सव के दौरान शिवसेना पक्ष प्रमुख उध्दव ठाकरे के करीबी माने -जाने वाले नेता मिलिंद नार्वेकर और पूर्व मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष कृपाशंकर सिंह के निवासस्थान जाने के सवाल का जबाब देते हुए फड़णवीस ने कहा की दोनों नेताओ को भाजपा में शामिल होने की जो अटकले लगायी जा रही वो तथ्यहीन और बेबुनियाद है।