गोवा में कांग्रेस ने की सरकार बनाने की पेशकश
17 Sep 2018
1083
संवाददाता/in24 न्यूज़।
गोवा में कांग्रेस ने की सरकार बनाने की पेशकश की है. गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रीकर के बीमार होने के कारण राज्य में सियासी हलचल तेज हो गई है। कांग्रेस ने सरकार बनाने का दावा भी पेश कर दिया है। जानकारी के मुताबिक, कांग्रेस के 14 विधायक सोमवार को राज्यपाल मृदुला सिन्हा से मिलने राजभवन पहुंचे थे। हालांकि राज्यपाल के वहां मौजूद नहीं होने के कारण कांग्रेस नेताओं की उनसे मुलाकात नहीं हो सकी। इस बीच कांग्रेस नेता सरकार बनाने का दावा पेश करने वाली चिट्ठी वहीं छोड़कर लौट आए हैं। इस बीच कांग्रेस विधायक राजभवन के सामने जमावड़ा लगाए हुए हैं। उन्होंने मीडिया के सामने गोवा में सरकार बनाने का दावा पेश किया है। फिलहाल कांग्रेस के पास गोवा में 16 विधायक हैं। कांग्रेस विधायकों का कहना है कि मनोहर पर्रीकर के बीमार रहने से राज्य के विकास के काम पिछले कुछ महीनों से ठप पड़ गए हैं।
कांग्रेस नेता चंद्रकांत कवलेकर ने बताया, 'हमने दो ज्ञापन सौंपे हैं और अनुरोध किया है कि 18 महीने के भीतर चुनाव की स्थिति उत्पन्न नहीं हो। लोगों ने हमें पांच साल के लिए चुना है। यदि वर्तमान सरकार काम करने में सक्षम नहीं है, तो हमें मौका दिया जाना चाहिए, हम काम करेंगे।' उन्होंने कहा, 'हम एकमात्र सबसे बड़ी पार्टी हैं, हमें पहले मौका दिया जाना चाहिए था। देखें कि आज सरकार कैसे काम कर रही है। सरकार होते हुए भी ना के बराबर है। हमारे पास संख्या बल है, इसलिए हम दावा कर रहे हैं। गवर्नर कल यहां होंगी। हम इसके लिए अनुरोध करेंगे।'