कांग्रेसियों ने बनाई निरुपम के ख़िलाफ़ फ़ौज

 17 Sep 2018  1091
गुटबाजी से जूझ रही मुंबई कांग्रेस के नेता सभी मतभेद भुलाकर संजय निरुपम को हटाने के लिए एकजुट हो गए हैं. रविवार को दो दिवसीय मुंबई दौरे पर आये कांग्रेस महासचिव व महाराष्ट्र के प्रभारी मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाक़ात करके कई नेताओं ने निरुपम को हटाने की मांग की जिसमें मुंबई कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष कृपाशंकर सिंह, विधायक नसीम खान, जनार्दन चांदुरकर, पूर्व सांसद एकनाथ गायकवाड़, अमीन पटेल, बाबा सिद्दीकी, मुंबई युवक कांग्रेस के अध्यक्ष गणेश यादव सहित कई और नेता मौजूद रहे. बांद्रा स्थित ताज लैंड होटल में घंटों चली इस बैठक में निरुपम के खिलाफ कांग्रेसियों ने जमकर भड़ास निकाली और निरुपम को तत्काल हटाने की मांग की. इस मामले में संजय निरुपम ने आत्मविश्वास के साथ कहा कि मुझे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने जो जिम्मेदारी सौंपी है उसे मैं पूरी मेहनत और निष्ठा से निभा रहा हूं, उनका जो भी फैसला होगा मुझे मान्य होगा।