केजरीवाल समेत 13 को समन, 25 अक्तूबर को होंगे पेश

 18 Sep 2018  1064
संवाददाता/in24 न्यूज़। दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया समेत 11 विधायकों को मुख्य सचिव से मारपीट मामले में समन भेजा है। इनका नाम दिल्ली पुलिस के चार्जशीट में शामिल किया गया है। कोर्ट ने सभी नेताओं को 25 अक्तूबर को पेश होने को कहा है। गौरतलब है कि मुख्य सचिव अंशु प्रकाश से मारपीट मामले में पुलिस मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और 11 आप विधायकों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर चुकी है। पुलिस ने आरोपियों पर सरकारी अधिकारी के काम में बाधा, मारपीट, गंभीर रूप से घायल करने संबंधी व अन्य धाराएं लगाई हैं। पुलिस ने आरोपपत्र में तर्क रखा है कि इन सभी के खिलाफ मुकदमा चलाने के लिए पर्याप्त साक्ष्य है, ऐेसे में आरोपियों के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जाए। पटियाला हाउस अदालत के एसीएमएम समर विशाल ने पुलिस की चार्जशीट पर विचार करने के लिए 25 अगस्त की तारीख तय की है। पुलिस ने 13 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट के साथ जो दस्तावेज संलग्न किए हैं, जिनकी संख्या करीब 13 सौ है।