भतीजे अखिलेश के खिलाफ चाचा शिवपाल उतारेंगे उम्मीदवार

 18 Sep 2018  1031
संवाददाता/in24 न्यूज़। सियासत में रिश्तों का महत्त्व कितना होता है यह इसी बात से समझा जा सकता है कि जब सामने कुर्सी हो तब चाचा भतीजे का रिश्ता सिर्फ एक प्रतिद्वंद्वी तक सिम्त रह जाता है. कुछ ऐसा ही समाजवादी पार्टी में यूपी विधानसभा चुनाव से पहले पारिवारिक कलह शुरू खुलकर सामने आ गई है. साल 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले शिवपाल यादव ने ऐलान किया है कि वह आने वाले चुनाव में अखिलेश यादव और डिंपल यादव के खिलाफ अपने उम्मीदवार उतारेंगे. 18 सितंबर को यूपी के मैनपुरी के कस्बा करहल में प्रेस से बात करते हुए कहा कि शिवपाल ने कहा कि वह राज्य की सभी 80 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेंगे. बता दें कि शिवपाल यादव ने समाजवादी पार्टी से अलग होकर समाजवादी सेक्युलर मोर्चा बनाई है. आगामी लोकसभा चुनाव में उतरने को लेकर उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी अखिलेश यादव, डिंपल यादव के अलावा यादव परिवार के धर्मेंद्र यादव के खिलाफ भी उम्मीदवार उतारेगी. शिवपाल ने संकेत दिए कि अब किसी तरह के समझौते की गुंजाइश नहीं बची है इसलिए पीछे हटने का सवाल ही नहीं होता।