पेट्रोल-डीजल के कीमतों के बहाने सीएम फड़णवीस पर मुंडे ने साधा निशाना।
18 Sep 2018
1173
in24न्यूज़/ मुंबई - देश में लगातार बढ़ते पेट्रोल- डीजल के कीमतों को लेकर बैकफुट पर जाने वाली केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ विपक्ष ने मोर्चा खोल दिया है और ईंधन पर लगने वाले टैक्स को कम करने को लेकर लगातार सरकार पर दबाव बना रही है. एक तरफ जहा कई राज्यों ने ईंधन पर लगने वाले टैक्स को दो से तीन रूपये कम कर दिया है वही राज्य की देवेन्द्र फड़णवीस सरकार इस निर्णय से अछूती है. जिसको लेकर विधानपरिषद के विरोधी पक्ष नेता धनंजय मुंडे ने ट्वीट के जरिये राज्य की फड़णवीस सरकार पर निशाना साधा और कहा कि देश की जनता को पेट्रोल - डीजल की बढ़ती कीमतों से निजात दिलाने में जहां केंद्र की मोदी सरकार फेल साबित हुई है. वहीं कर्नाटक, राजस्थान और आंध्रप्रदेश सरकार ने राज्य की जनता का बोझ कम करने के लिए ईंधन पर लगने वाले टैक्स को 2 रुपए कम करने का निर्णय लिया है. राज्य की फड़णवीस सरकार अन्य राज्यों की तर्ज पर इस तरह का निर्णय लेकर महाराष्ट्र की जनता को ईंधन की बढ़ती कीमतों से कब राहत देगी ये कहना महाराष्ट्र विधानपरिषद के विरोधी पक्ष नेता धनंजय मुंडे का है। मुंडे ने कहा कि इस तरह का निर्णय लेने के लिए भगवान् गणपति मुख्यमंत्री को सद्बुद्धि दें।.गौरतलब है कि देश में सबसे महंगा पेट्रोल राज्य के नांदेड़ जिले में बिकने की खबर आयी जहा पेट्रोल 92.19 रुपये पेट्रोल तो डीजल 79.78 रुपये प्रति लीटर तक बिका। वही विधानसभा के विरोधी पक्ष नेता राधाकृष्ण विखेपाटिल ने ईंधन को जीएसटी में लाने के साथ -साथ पेट्रोल में दो और डीजल में तीन रूपये टैक्स कम करने की मांग राज्य की फडणवीस सरकार से की हैं।