गोवा के बहाने शिवसेना का वार।

 19 Sep 2018  1055
in24न्यूज़ /मुंबई - गोवा राज्य में जोड़तोड़ की राजनीति करके सत्ता हासिल करने वाली बीजेपी ने लोकतंत्र का अपमान किया था जो भाजपा को फलित नहीं हुआ.राज्य के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर का इलाज के लिए दिल्ली जाने के बाद राज्य का अगला मुखिया कौन होगा, इसको लेकर गोवावासियों ने चर्चा करना शुरू कर दिया है. बुधवार को शिवसेना के मुखपत्र सामना के माध्यम से भाजपा सरकार पर हमला बोला गया और गोवा की मौजूदा हालात का जिम्मेदार भाजपा को बताया है। बीजेपी पर तंज कसते हुये शिवसेना ने कहा कि पिछले एक साल से गोवा सरकार में शामिल कई मंत्रियो के आपसी मतभेद सामने आ चुके हैं। राज्य के मौजूदा मुखिया मनोहर पर्रिकर को सम्मानजनक निवृत्त करने की बात करते हुए शिवसेना ने कहा कि भाजपा में गोवावासियों के लिए कोई दूसरा नेता नहीं है जिसकी छवि आरोपमुक्त और साफ़ और सुथरी हो। मुखपत्र सामना के जरिये भाजपा पर हमला बोलने वाली शिवसेना ने कहा कि मौजूदा समय में भाजपा की हालत आयाराम, गयाराम और घसीटाराम जैसी हो गयी है। मनोहर पर्रिकर को रक्षामंत्री के पद से हटाकर गोवा का मुख्यमंत्री बनाने वाली भाजपा इसे बड़ी गलती मान रही है।वही चुनाव के बाद सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरने वाली कांग्रेस ने सरकार बनाने का दावा राज्यपाल के यहां ठोक दिया है। गौरतलब है कि गोवा राज्य के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर काफी दिनों से बीमार चल रहे हैं जिनका स्वास्थ्य ठीक न होने के कारण उन्हें कुछ दिन पहले दिल्ली स्थित एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है.