सोनिया गांधी ने पास नहीं होने दिया तीन तलाक बिल : रविशंकर प्रसाद

 19 Sep 2018  1172
संवाददाता/in24 न्यूज़. तीन तलाक़ संशोधित बिल पास होने के बाद कानून मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया पर निशाना साधा है. रविशंकर प्रसाद ने कहा, '' मैं पूरे होशो-हवास में और पूरी जिम्मेदारी के साथ कहता हूं कि एक प्रतिष्ठित महिला नेता हैं, लेकिन फिर भी बर्बर अमानवीय तीन तलाक को शुद्ध वोट बैंक राजनीति के लिए संसदीय कानून द्वारा समाप्त करने की अनुमति नहीं दी गई.'' इस मामले में जानकारी देते हुए रविशंकर प्रसाद ने बताया कि हमारे सामने 430 तीन तलाक के मामले आए हैं, इसमें से 229 मामले सुप्रीम कोर्ट के फैसले से पहले और 201 सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद के हैं. साथ ही उन्होने सोनिया गांधी और मायावती से इस बिल का समर्थन करने की अपील की है. गौरतलब है कि मोदी सरकार की तरफ से तीन तलाक पर बिल पेश किया गया था. हालांकि कांग्रेस के साथ ही अन्य विपक्षी दलों ने इस पर विरोध दर्ज किया जिसके बाद इस बिल में संशोधन किया गया. लेकिन इस संशोधन के बाद भी ये बिल राज्यसभा में पास नहीं हो पाया था. गौरतलब है कि तीन तलाक़ के इस नए बिल में तीन तलाक़ को गैर जमानती अपराध का दर्जा दिया गया है. लेकिन अब इस बिल में हुए संशोधन के बाद से इस मामले में अब मजिस्ट्रेट को जमानत देने का अधिकार होगा.