राफेल मामले में कांग्रेस के निशाने पर पीएम मोदी
23 Sep 2018
1042
in24न्यूज़ /मुंबई - देश में राफेल विमान डील मामले को लेकर केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार के विरोध में विपक्षी पार्टियों ने एकजुट होकर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है और पीएम मोदी पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुये उनसे इस्तीफे की मांग की है. महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अशोक चव्हाण ने पत्रकारों से बातचीत करते हुये कहा कि खुद को देश का चौकीदार बताने वाले प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी खुद राफेल विमान डील मामले में भ्रष्टाचार के भागीदार है इसके बावजूद उन्होंने बावजूद देश की जनता को गुमराह और उनके साथ विश्वासघात किया है पूरे मामले की जांच संयुक्त संसदीय समिति से कराने की मांग करते हुए अशोक चव्हाण ने कहा कि प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी देशहित में काम करने की बजाय अपने उद्योगपति मित्रों को फायदा पहुंचाने में लगे हैं। जिसका उदाहरण राफेल घोटाला है जो सबके सामने आ चुका है. यही नहीं अशोक चव्हाण ने ये भी कटाक्ष किया कि देश की सुरक्षा को खतरे में डालकर राफेल विमान का डील करने वाली केंद्र की मोदी सरकार मामले को लेकर देश की जनता को लगातार गुमराह करने का काम कर रही है। चव्हाण ने कहा कि देश में यूपीए सरकार के कार्यकाल के दौरान राफेल के प्रति विमान की कीमत 526.10 करोड़ रुपये तय किया गया था लेकिन सरकार बदलने के बाद उद्योगपति अनिल अंबानी को फ़ायदा पहुंचाने के लिये भाजपा सरकार ने उसी राफेल विमान की कीमत 1670.7 रुपये तय कर दिया है। इस नये डील से 41,205 करोड़ रुपये सरकार को ज्यादा चुकाना पडेगा जिसका फायदा अनिल अंबानी को होने वाला है। चव्हाण ने कहा कि राफेल मामले की जांच की मांग करते हुए आगामी 27 सितम्बर को मुंबई में मोदी सरकार के खिलाफ कांग्रेस मोर्चा निकालेगी।