राफेल जांच से सरकारी इंकार दुखद : चिदंबरम

 24 Sep 2018  1046
संवाददाता/in24 न्यूज़. राफेल मामले में सोमवार को पलटवार करते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम ने कहा कि सरकार इस मामले में जांच का आदेश देने से इनकार कर रही है, यह दुखद है। पूर्व वित्त मंत्री चिदंबरम ने ट्वीट किया, 'वित्त मंत्री जेटली कहते हैं कि सच के दो पहलू नहीं हो सकते। बिल्कुल सही। वित्त मंत्री के मुताबिक यहां दो पहलू हैं। ऐसे में यह पता लगाने का सही तरीका क्या है कि कौन सा पहलू सही है?' उन्होंने कहा, 'या तो जांच का आदेश दिया जाए या फिर फिर टॉस करा लिया जाए। मुझे लगता है कि वित्त मंत्री टॉस कराना (वो भी दोनों तरफ हेड वाले सिक्के से) पसंद करेंगे।' उन्होंने कहा, 'यह दुखद है कि सरकार सिलसिलेवार हुए घटनाक्रमों को नहीं देख रही है और जांच का आदेश देने से इनकार कर रही है।' राफेल मामले में फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलोंद के कथित बयान को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया था। उसपर जेटली ने पलटवार किया और आरोप लगाया कि गांधी सच नहीं बोल रहे और उनके व ओलोंद के बीच 'जुगलबंदी' दिखाई देती है।