मोदी सरकार पर राष्ट्रवादी विधायक का हमला

 24 Sep 2018  1074
संवाददाता/in24 न्यूज़। केन्द्र की भाजपा सरकार की विदेश नीतियों को लेकर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता व विधायक जितेन्द्र आव्हाड़ ने प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि आजादी के बाद देश के तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के कार्यकाल में पड़ोसी देशों के साथ भारत का हमेशा अच्छा संबंध रहा, लेकिन मौजूदा देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस पर फेल होते दिखाई पड़ रहे हैं, क्योंकि की पीएम मोदी देश हित में नहीं बल्कि देश के कुछ चुनिंदा उद्योगपतियों के हित में काम कर रहे हैं. विधायक आव्हाड़ ने अपने फेसबुक के माध्यम से पीएम मोदी पर तंज कसते हुये कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच बिगड़ते संबंधों को ठीक करने के लिये न्यूयार्क स्थित संयुक्त राष्ट्र में दोनों देशों के विदेश मंत्री संबंध को सुधारने को लेकर आपस में बातचीत करेंगे, ऐसी खबर कुछ दिन पहले आयी थी लेकिन पाकिस्तान के जवान द्वारा कश्मीर की सीमा सुरक्षा पर तैनात नागेंद्र सिंह का गला काटकर ले जाने के बाद दोनों देशों के बीच होने वालो बातचीत को सरकार ने रद्द कर दिया है, जिसे 2019 की लोकसभा चुनाव में वातावरण गर्म करके प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दोबारा सत्ता हासिल करना चाहते हैं. देश की लगातार गिरती अर्थब्यवस्था को लेकर पीएम मोदी पर हमला बोलते हुये रांकपा विधायक ने कहा कि देश में पेट्रोल -डीजल के दाम आसमान छूते जा रहे हैं, डॉलर के मुकाबले रुपया गिरता जा रहा है, लेकिन मोदी के भक्त इस विषय पर बोलने को तैयार नहीं हैं. वहीं स्वच्छता की बात करने वाली मोदी सरकार ने राफेल विमान डील मामलें में चुप्पी साध रखी है।