शरद पवार पर बरसे प्रकाश आंबेडकर
24 Sep 2018
1149
in24न्यूज़ /मुंबई - भारिप बहुजन महासंघ के अध्यक्ष व पूर्व सांसद प्रकाश आंबेडकर ने रांकपा प्रमुख शरद पवार के उस बयान को झूठा बताया जिसमे पवार ने कहा था कि आंबेडकर उनके समर्थन से राज्यसभा सदस्य बनाये गये थे। सोमवार को पत्रकार परिषद् के दौरान आंबेडकर ने कहा कि पवार झूठ बोलकर लोगो को गुमराह करने का काम कर रहे हैं. मुझे राज्यसभा सदस्य बनाने में कांग्रेस के तत्कालीन अध्यक्ष सीताराम केसरी का बड़ा योगदान रहा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मुरली देवरा के साथ मेरी मुलाक़ात शरद पवार से जरूर हुयी थी लेकिन राज्यसभा सदस्य बनने को लेकर कोई बातचीत नहीं हुई।राफेल विमान डील मामले को लेकर केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार पर हमला बोलते हुये प्रकाश आंबेडकर ने कहा कि देश की यूपीए सरकार ने राफेल विमान का सौदा 712 करोड़ में किया था जिसे मौजूदा भाजपा की सरकार ने 1600 करोड़ रूपये कर दिया है। अचानक इतने कम समय में विमान की कीमत कैसे बढ़ सकती है सरकार से ऐसा सवाल आंबेडकर ने किया और कहा कि राफेल विमान को बनाने का काम फ्रांस कंपनी और रिलायंस मिलकर करेगी और इसके रेडी टू यूज रखने की कीमत एक लाख करोड़ रूपये के पार जायेगी ऐसी जानकारी मुझे थी ऐसा उन्होंने कहा. सरकारी कंपनी एचएएल को कॉन्ट्रक्ट देने की बजाय रिलायंस को कैसे दिया गया. इस दौरान उन्होंने ये भी कहा कि सरकार को चाहिये कि राफेल की रेडी टू यूज की कीमत कितनी होनी चाहिये इसे भी सरकार स्पष्ट करे. कुल मिलाकर राफेल डील मामले में केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ कांग्रेस के साथ- साथ भारिप बहुजन महासंघ भी उग्र होता नजर आ रहा है जिससे ऐसा लगता है कि आने वाले दिनो मे भारिप बहुजन महासंघ भी यूपीए का हिस्सा बनकर बीजेपी को चुनाव में चुनौती दे सकती है.