पेट्रोलियम की महंगाई महाराष्ट्र के लिए काला दिन : निरुपम
25 Sep 2018
1021
in24न्यूज़ / मुंबई -
देश में जहां डीजल - पेट्रोल की कीमतों में लगातार बढ़ोत्तरी जारी है, वहीँ मंगलवार को महाराष्ट्र के कई जिलों में पेट्रोलियम के दाम 90 रुपए के पार पहुंच गए, जिसे कांग्रेस पार्टी ने महाराष्ट्र का काला दिन बताया और भाजपा की केंद्र और राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला। मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष संजय निरुपम ने राज्य की देवेन्द्र फड़णवीस सरकार को सामान्य जनता का विरोधी बताते हुये कहा कि राज्य में पेट्रोल और डीजल पर लगे वैट को सरकार कम नहीं कर रही है जिसके कारण देश के अन्य राज्यों की तुलना में महाराष्ट्र में सबसे महंगा तेल बिक रहा है. फड़णवीस सरकार पर आरोप लगाते हुये निरुपम ने कहा कि राज्य की जनता की समस्याओं को लेकर सरकार गंभीर नहीं है. केंद्र सरकार द्वारा लगाये गये विभिन्न करों के कारण पेट्रोल और डीजल की कीमतों में भारी बढ़ोत्तरी आयी है. निरुपम ने आरोप लगाया कि पेट्रोल पर सबसे अधिक वैट वसूला जा रहा है और आम जनता से तरह-तरह के टैक्स वसूले जा रहे हैं. सरकार से पेट्रोल और डीजल पर लगे वैट को कम करने की मांग करते हुये निरुपम ने कहा कि आंध्र प्रदेश, राजस्थान और कर्नाटक सरकार की तर्ज पर फड़णवीस को वैट कम करना चाहिये।