मोदी की स्वछता मुहिम को टक्कर देगी राहुल की सदभावना योजना
25 Sep 2018
1029
संवाददाता - in24न्यूज़ / मुंबई - आगामी लोकसभा चुनाव में बीजेपी को कड़ी टक्कर देने के लिये कांग्रेस पार्टी आरएसएस की तर्ज पर सदभावना की शुरुवात करने जा रही हैं। जहां 3 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वी जयंती के उपलक्ष्य में कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष राहुल गांधी पवनार स्थित प्रख्यात समाजसेवक विनोबा भावे के आश्रम से गांधी आश्रम वर्धा तक पैदल यात्रा करेंगे इसके बाद यहां राज्य सहित पूरे देश से आने वाले पार्टी के चुनिंदा कार्यकर्ताओं को राहुल गांधी संबोधित करेंगे। इतिहास का यह पहला मौका होगा जब कांग्रेस पार्टी की वर्किंग कमिटी एक साथ महाराष्ट्र के वर्धा जिले में पहुंचेगी। केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार द्वारा शुरू किये गये स्वछता अभियान को चुनौती देने के लिये कांग्रेस पार्टी सदभावना योजना शुरु करने जा रही हैं जिसे मोदी सरकार के स्वछता अभियान से देश में कितनी गंदगी साफ़ हुई है उसे ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुंचाने का प्रयत्न कांग्रेस पार्टी करेगी। वहीं गौरक्षा के नाम पर देश में सामाजिक सदभाव को बिगाड़ने वाली मोदी सरकार को इस मुद्दे पर घेरने के लिये कांग्रेस ने नई रणनीति तैयार की है। महात्मा गांधी की जयंती के मौके पर पूरे देशवासियों को राहुल गांधी असली गांधीगिरी का अर्थ बताने वाले है. गौरतलब हैं कि कांग्रेस पार्टी ने सदभावना की शुरुवात वर्धा जिले से इसलिए शुरू करने का खाका तैयार किया हैं क्योंकि जिले से नजदीक नागपुर स्थित आरएसएस का मुख्यालय हैं साथ ही महात्मा गांधी की हत्या करने वाले गोड़से को इसी विचारधारा का बताकर भिंवड़ी की कोर्ट में मुकदमे का सामना करने वाले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने इसे वैचारिक लड़ाई करार दिया था।