कोस्टल रोड बनाने के लिए केंद्र और राज्य सरकार की हरी झंडी

 26 Sep 2018  1127
संवाददाता/in24 न्यूज़/मुंबई देश का पहला कोस्टल रोड बनाने के लिए केंद्र और राज्य सरकार की तरफ से मंजूरी मिल गयी है जिसका भूमिपूजन आगामी अक्टूबर में प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी करेंगे। 12,721 करोड़ रुपये की लागत से मुंबई में बनने वाले देश के पहले कोस्टल रोड को 2022 तक पूरा करने का लक्ष्य बीएमसी और राज्य सरकार ने रखा है. पहले चरण में 9.98 किलोमीटर कोस्टल रोड को बनाने का प्रस्ताव 1991 के डीपी में बीएमसी लेकर आयी थी। केंद्र और राज्य की तरफ से कुल 18 एनओसी मिलने के बाद इस कोस्टल रोड के निर्माण के लिए हरी झंडी मिल गयी है। कोस्टल रोड के निर्माण में लगने वाली राशि को लेकर केंद्र और राज्य सरकार की सहयोगी दल शिवसेना ने तीव्र विरोध किया था जो बुधवार को ख़त्म हो गया है और 6,851 करोड़ रुपये की शुरुआती अनुमानित लागत की बजाय 8,429 करोड़ रुपये समेत कुल 12,721 करोड़ रुपये बीएमसी ने मंजूर किया है । इस बारे में अधिक जानकारी देते हुये बीएमसी आयुक्त अजोय मेहता ने कहा कि सलाहकार की मदद से कीमतों में बढ़ोत्तरी पर विचार किया गया जिसमें विभिन्न शुल्क के रूप में 4,302 करोड़ रुपये शामिल हैं।