बीजेपी-शिवसेना एकसाथ लड़ेगी लोकसभा चुनाव : शरद पवार
13 Oct 2018
1134
संवाददाता/in24न्यूज़।
महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के मुखिया शरद पवार ने अपने बयान में अनुमान व्यक्त किया है कि भाजपा और शिवसेना आगामी लोकसभा चुनाव साथ मिलकर चुनाव लड़ सकती है, लेकिन हो सकता है वे महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव लिये साथ न आएं। पवार ने शुक्रवार रात संवाददाताओं के साथ बातचीत में दोनों चुनाव एक साथ कराये जाने की संभावनाओं को खारिज कर दिया और कहा कि स्थिति बदल गई है। केन्द्र पिछले कुछ समय से लोकसभा और राज्य विधानसभाओं के चुनाव एक साथ कराने की संभावना टटोल रहा है। इस साल की शुरूआत में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लोकसभा और राज्य विधानसभाओं के चुनाव एक साथ कराये जाने पर ‘व्यापक’ बहस करने का आह्वान करते हुये कहा था कि इससे धन की बचत होगी। पवार ने कहा, ‘भाजपा और शिवसेना लोकसभा चुनाव के लिये हाथ मिला सकते हैं लेकिन हो सकता है वे राज्य विधानसभा चुनाव के लिए एक साथ ना आएं।’