दिल्ली में प्रदूषण पर आप और बीजेपी में सियासत शुरू
15 Oct 2018
1112
संवाददाता/in24 न्यूज़.
आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच फिर से नै सियासत देखने को मिल रही है. दिल्ली में एक बार फिर वायु प्रदूषण से जान आफत में आ गई है. दिल्ली की हवा इतनी खराब हो गई है कि राजधानी गैस चेंंबर में तब्दील हो गई है. हरियाणा और पंजाब में जलाई जा रही पराली से राजधानी में प्रदूषण का स्तर तेजी से बढ़ रहा है. वहीं इसे लेकर अब राजनीति तेज हो गई है.
दिल्ली में बढ़ रहे वायु प्रदूषण के लिए आम आदमी पार्टी सरकार ने मोदी सरकार पर आरोप लगाया है. वहीं बीजेपी ने भी पलटवार करते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया है. केजरीवाल सरकार का कहना है कि मोदी सरकार ने हरियाणा और पंजाब के किसानों को मुआवजा देने का अपना वादा पूरा नहीं किया. इस वजह से किसानों को अपनी पराली जलानी पड़ रही है.