फड़णवीस सरकार के खिलाफ विपक्ष लाएगी विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव
18 Nov 2018
1148
संवाददाता/in24न्यूज़/ मुंबई-
सोमवार से शुरू होने जा रहे महाराष्ट्र विधिमंडल की शीतकालीन सत्र में विपक्ष मराठा आरक्षण और किसानों के मुद्दे को लेकर सरकार को दोनों सदनों में घेर सकती है. 57 साल बाद मुंबई में होने वाले इस शीतकालीन सत्र का कामकाज केवल आठ दिन चलेगा वहीं सरकार पर हमला करने के लिए विपक्ष ने बड़े पैमाने पर तैयारी की है. विधानसभा में विरोधी पक्ष नेता राधाकृष्ण विखे पाटील ने मराठा आरक्षण के संदर्भ में राज्य पिछड़ा आयोग की रिपोर्ट लीक होने पर सरकार की मंशा पर उंगली उठाई है. जिसमे उनका कहना है कि रिपोर्ट जब सार्वजनिक ही नहीं की गई, तो लीक कैसे हुई? इसे लेकर विखे पाटील ने सरकार पर विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव लाने की चेतावनी दी है विखे पाटील ने कहा कि मराठा आरक्षण के संदर्भ में राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग की रिपोर्ट अभी तक विधिमंडल के पटल पर पेश नहीं की गई, ऐसे में यह रिपोर्ट सरकार ने स्वीकार नहीं की है और राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस ने मराठा समाज को 1 दिसंबर को जश्न मनाने की बात किस आधार पर की ये बड़ा सवाल है जिसका जबाब मुख्यमंत्री को देना पड़ेगा उन्होंने कहा कि इस रिपोर्ट को लेकर पूरे महाराष्ट्र में अस्पष्टता की स्थिति है मीडिया के सूत्रों के आधार पर सामने आ रही अपुष्ट खबरों से मराठा और अन्य पिछड़ा वर्ग समाज में तनाव का वातावरण बन गया है. ऐसी स्थिति को देखते हुए क्या सरकार राज्य में फसाद करना चाहती है