2019 में महागठबंधन को देश की जनता देगी मुहतोड़ जबाब-जेटली

 18 Nov 2018  1075

संवाददाता/in24न्यूज़/ मुंबई-  

आगामी लोकसभा चुनाव के लिए विपक्षी पार्टियों के महागठबंधन पर केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने जमकर हमला बोला और कहा कि देश की जनता महागठबंधन को चुनने खिलाफ हैं.महागठबंधन के फार्मूले को असफल बताते हुए जेटली ने कहा कि देश राज्यों की पार्टियों की वास्तविता देख चुकी है और गठबंधन का केंद्र एक बड़े आधार वाली पार्टी के साथ होनी चाहिए,   आंध्र प्रदेश और पश्चिम बंगाल की सरकारों द्वारा अपने राज्य में सीबीआई को जांच करने की सहमति वापस लेने की आलोचना करते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि किसी ने स्वायत्तता जांच एजेंसियों पर आंच नहीं आने देंगेउन्होंने कहा कि अतीत के अनुभवों से यह साबित होता है कि बहुमत वाला कोई मजबूत नेता ही सुसंगत आर्थिक नीति लागू कर सकता है।जेटली ने पिछली यूपीए की सरकार पर तंज कसते हुए कहा किसाल 2004-14 की सरकार के प्रधानमंत्री अपनी मर्जी से फैसले नहीं ले सकते थे.