समतामूलक समाज चाहते थे आंबेडकर : राजनाथ सिंह
21 Jan 2019
1081
संवाददाता/in24 न्यूज़.
आरक्षण के मुद्दे पर नागपुर में गृहमंत्री राजनाथ सिंह का बयान आया है कि बाबासाहेब आंबेडकर समतामूलक समाज चाहते थे. गौरतलब है कि कांग्रेस पर बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर के नाम पर दलितों के वोट हासिल करने की कोशिश करने का आरोप लगाते हुए केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को कहा कि सामान्य श्रेणी के गरीबों को आर्थिक आधार पर 10 फीसदी आरक्षण देने संबंधी नया कानून हर तबके का विकास सुनिश्चित करने की मोदी सरकार की प्रतिबद्धता के अनुरूप है। समाज के कुछ तबकों ने सामान्य वर्ग के गरीबों को आर्थिक आधार पर आरक्षण देने का विरोध किया है। उनका कहना है कि यह संविधान के प्रावधानों के खिलाफ है।