मध्य प्रदेश में बाबूलाल गौर को कांग्रेस का ऑफर

 24 Jan 2019  1088

संवाददाता/in24 न्यूज़. 

भाजपा के वरिष्ठ नेता और मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर ने दावा किया है कि उन्हें कांग्रेस की ओर से भोपाल लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाने का प्रस्ताव मिला है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह की ओर से उन्हें कांग्रेस में शामिल होने का प्रस्ताव मिलने संबंधी खबरों के बारे में पूछे जाने पर गौर ने कहा कि दिग्विजय सिंह पिछले माह मेरे घर पर आए  थे और उन्होंने मुझे कांग्रेस के टिकट पर भोपाल लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने का प्रस्ताव दिया था। इस बारे में भाजपा के प्रवक्ता राहुल कोठारी ने कहा कि गौर जी पार्टी की विचाराधारा से जुड़े नेता हैं। वहीं दूसरी ओर कांग्रेस में नेतृत्व और केडर नहीं है इसीलिए वह अन्य दलों के नेताओं की तलाश कर रही है। मैं नहीं जानता कि दिग्विजय सिंह ने किस हैसीयत से यह प्रस्ताव दिया जबकि उनकी स्वयं की पार्टी कांग्रेस ने उन्हें महासचिव के पद से हटा दिया है। वहीं दूसरी ओर कांग्रेस के प्रवक्ता नरेन्द्र सलूजा ने कहा कि गौर जी और दिग्विजय जी के बीच आपसी चर्चा हुई होगी लेकिन इस बारे में प्रदेश कांग्रेस को कोई जानकारी नहीं है। अगर बाबू लाल गौर बीजेपी छोड़ कांग्रेस में आते हैं तो यह बीजेपी के लिए बड़ा झटका हो सकता है.