गठबंधन के लिए बीजेपी उताबली नहीं : फड़नवीस

 29 Jan 2019  1145

संवाददाता/in24 न्यूज़. 
महाराष्ट्र की राजनीति में गठबंधन को लेकर पूरा माहौल गर्मा गया है. शिवसेना और भारतीय जनता पार्टी के रिश्तों को लेकर काफी समय से बयानबाजियों का दौर शुरू है. शिवसेना शुरू से ही आक्रामक भूमिका निभाती आ रही है. अब शिवसेना को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने ऍबे अन्द्दाज में जबाव देकर सबको चौंका दिया है. मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस ने शिवसेना-भाजपा गठबंधन में शिवसेना के ‘बड़े भाई’ होने के दावे के जवाब में कहा कि उनकी पार्टी शिवसेना से गठबंधन के लिए कोई उतावली नहीं है। वह जालना में भाजपा की प्रदेश कार्यकारिणी समिति की एक दिवसीय बैठक के समापन भाषण में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि भाजपा शिवसेना के साथ गठबंधन चाहती है लेकिन हम इसके लिए कोई उतावले नहीं हैं। हम हिंदुत्व के संरक्षक के तौर पर गठबंधन और भ्रष्टाचार के खिलाफ मजबूत ताकत चाहते हैं.

गौरतलब है कि महाराष्ट्र में शिवसेना और बीजेपी का गठबंधन है और फ़िलहाल दोनों सत्ता में हैं, मगर जिस तरह से शिवसेना ने हमेशा दबाव की राजनीती की है उसी के मद्दे नज़र मुख्यमंत्री के इस बयां को देखा जा रहा है.