कांग्रेस हर ग़रीब को चुनाव जीतने के बाद वेतन देगी : राहुल
29 Jan 2019
1118
संवाददाता/in24 न्यूज़.
जैसे जैसे चुनावों की तारीख़ नजदीक आती जा रही है वैसे वैसे जनता को लुभाने के लिए मुख्य पार्टियों द्वारा आकर्षक आश्वासन देने का दौर शुरू हो गया है. इसी कड़ी में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी ने कहा है कि 2019 का चुनाव जीतकर कांग्रेस की तरफ से हर गरीव को न्यनतम वेतन दिया जायेगा. वेतन की राशि साढ़े छह हजार से साढ़े सात हजार के बीच की होगी. बीजेपी ने इस आश्वासन को झूठ करार दिया है तो वहीँ सत्ता में आने पर गरीबों के लिए न्यूनतम आय गारंटी योजना शुरू किए जाने की कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की घोषणा को ऐतिहासिक करार देते हुए पार्टी के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने सोमवार को कहा कि गरीबों के जीवन को संवारने वाली इस योजना के बारे में कांग्रेस के चुनावी घोषणापत्र में पूरा ब्यौरा दिया जाएगा। पूर्व वित्त मंत्री चिदंबरम ने ट्वीट कर कहा, ‘‘छत्तीसगढ़ की किसान रैली में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की घोषणा ऐतिहासिक है और यह गरीबों के जीवन में महत्वपूर्ण मोड़ साबित होगी।
गौरतलब है कि इस देश में सात करोड़ लोग गरीबी रेखा के नीचे हैं.