राष्ट्रपति ने गरीबों के आरक्षण को कहा ऐतिहासिक

 31 Jan 2019  1148
राष्ट्रपति ने गरीबों के आरक्षण को कहा ऐतिहासिक 

 

संवाददाता/in24 न्यूज़।
ससंद के दोनों सदनों को संयुक्त रूप से संबोधित करते हुए राष्ट्रपति ने गरीबों के लिए दस प्रतिशत आरक्षण संबंधी सरकार के कदम को ‘ऐतिहासिक’ करार दिया।  राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सामान्य वर्ग के आज कहा कि इससे उन गरीब युवक-युवतियों के साथ न्याय हुआ है जो गरीबी के अभिशाप के कारण खुद को वंचित महसूस कर रहे थे। उन्होंने संसद के बजट सत्र के पहले दिन दोनों सदनों की संयुक्त बैठक में अपने अभिभाषण में यह भी कहा कि सरकार ने नाबालिग बच्चियों के साथ बलात्कार के जघन्य अपराध की सज़ा के लिए अपराधी को फांसी की सजा देने जैसा महत्वपूर्ण फैसला किया। साथ ही वह तीन तलाक से पीड़ित मुस्लिम महिलाओं के जीवन भयमुक्त बनाने के लिए प्रयास कर रही है। इसके लावा राष्ट्रपति कोविंद ने कहा कि बीते शीतकालीन सत्र में संसद द्वारा संविधान का 103वां संशोधन पारित करके, गरीबों को आरक्षण का लाभ पहुंचाने का ऐतिहासिक फैसला लिया गया है। यह पहल, देश के उन गरीब युवक-युवतियों के साथ न्याय करने का प्रयास है जो गरीबी के अभिशाप के कारण वंचित महसूस कर रहे थे।